रांची: हटिया से कांग्रेस प्रत्याशी अजय नाथ शाहदेव ने आज मधुकम, बजरा, हेहल, पुंदाग, हरमू में पदयात्रा और बैठक कर जनसंपर्क अभियान चलाया. उन्होंने लोगों से हटिया में एक मौका देने की अपील की. शाहदेव ने कहा हटिया विधानसभा राजधानी का क्षेत्र होने के बावजूद विकास में काफी पिछड़ा हुआ है. लोगों की उम्मीदों पर जनप्रतिनिधि ने पानी फेर दिया है. आम जनता समस्याओं को लेकर काफी परेशान हैं. इसलिए इस बार बदलाव के लिए वोट करें और एक मौका जरूर दें. शाहदेव ने लोगों से कहा कि महागठबंधन की सरकार ने आम जनता के काफी काम किया है.

सभी महिलाओं को सम्मान दिया, 200यूनिट की बिजली बिल की माफ कर महंगाई से जूझ रही जनता को राहत देने का काम किया, गरीबों को अबुजा आवास मिला, सभी वर्ग के बुजुर्ग महिला पुरुष को पेंशन दिया. आज से पहले किसी भी सरकार ने इतना काम नहीं किया था अतः हटिया में बदलाव के लिए और झारखंड में पुनः गठबंधन की सरकार बनाने के लिए कांग्रेस को वोट करें. जनसंपर्क कार्यक्रम में रिशु रितेश, झामुमो नेता बीरू तिर्की, महादेव उरांव, बिगल उरांव, सतेंद्र शेखर कुमार, सुरज तिर्की, सागर सिंह, राहुल गुप्ता, नीलिमा देवी, रेणु देवी, रेखा सिंह, निरूपमा देवी, अर्चना देवी, अजय भगत, अरविंद मिश्रा,दीपू सिन्हा, राजेश गोप सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.

 

Share.
Exit mobile version