रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आवास पर बुलाई गई सत्तारूढ़ दल की बैठक में कांग्रेस के शामिल नहीं होने से कयासों का बाजार गर्म हो गया है. सबसे खास बात है कि एक तरफ सीएम के आवास पर बुलाई गई बैठक में झामुमो के अलावा राजद के मंत्री मौजूद थे. तो दूसरी तरफ कांग्रेस के तमाम विधायक मंत्री आलमगीर आलम के आवास पर बैठक कर रहे थे.

यूपीए गठबंधन में अचानक पड़ी इस गांठ के बारे में कोई भी साफ-साफ कहने को तैयार नहीं है. मंत्री आलमगीर आलम के आवास पर हुई बैठक के बाद कांग्रेस विधायकों ने डिनर का भी आनंद उठाया है.

सीएम के आवास पर नहीं जाने के सवाल पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर और संसदीय कार्यमंत्री आलमगीर आलम ने प्रतिक्रिया दी है. इनके तरफ से कहा गया है कि कल कांग्रेस विधायक दल की बैठक में कई बातें अधूरी थी इसी वजह से आज बैठक को कंटिन्यू किया गया. इसी वजह से सीएम आवास पर नहीं जा सके.

Share.
Exit mobile version