रांची: राज्यसभा चुनाव के लिये अधिसूचना जारी होने के बाद जेएमएम और कांग्रेस के बीच चल रही खींचतान सामने आ चुकी है. कांग्रेस पार्टी चाहती है कि गठबंधन धर्म का पालन करते हुए जेएमएम इस बार कांग्रेस उम्मीदवार को समर्थन दे, लेकिन दूसरी तरफ जेएमएम संख्या बल के हिसाब से राज्यसभा सीट पर अपना अधिकार मानता है.
अब जानकारी मिल रही है कि गठबंधन में चल रहे तनाव और राज्यसभा सीट पर फंसे पेंच को सुलझाने के लिये झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन खुद दिल्ली पहुंच रहे हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हेमंत सोरेन आज शाम तक दिल्ली पहुंच सकते हैं और सोनिया गांधी से मुलाकात कर मौजूदा परिस्थिति के समाधान पर चर्चा कर सकते हैं.