Joharlive Team
रांची। पुलिस के लाख प्रयास के बावजूद साइबर अपराधी अपने मंसूबे में कामयाब हो जा रहे हैं। ताजा मामला रांची के सदर थाना क्षेत्र के कोकर का है, जहां एक स्कूल टीचर से साइबर अपरधियों ने 1.43 लाख की ठगी कर ली।
कोकर निवासी सराेज मुंडू ताेरपा स्थित एक निजी स्कूल में शिक्षिका है। साइबर अपरधियों ने बैंक कर्मी बनकर उनसे ओटीपी मांगा। इसके बाद उनके खाते से 1.43 लाख रुपये निकाल लिए. शनिवार को शिक्षिका के बयान पर सदर थाने में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। शिक्षिका का तोरपा में ही एसबीआई बैंक में खाता है।
दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, साइबर अपराधी ने शिक्षिका के माेबाइल पर बैंककर्मी बनकर फाेन किया और पैसे निकासी हाेने की जानकारी दी। उन्हाेंने जब अपने अकाउंट की जांच की ताे पता चला कि पैसा तो खाते में है. इसके बाद साइबर ठग ने खुद को बैंक कर्मी बता ओटीपी मांगा। उसने कहा कि फिलहाल साइबर अपराधियाें ने अकाउंट से पैसे की निकासी नहीं की है, लेकिन वे पैसे निकालने का प्रयास कर रहे हैं। ऐसे में अगर वे पूरी जानकारी देंगे तो पैसा गायब भी हुआ होगा तब भी वापस खाते में आ जायेगा। ऐसा कहकर शिक्षिका को झांसे में लिया. जैसें ही शिक्षिका ने ओटीपी बताया। ठगों ने खाते से 1.43 लाख रुपए उड़ा लिए।