रांची : स्वास्थ्य विभाग लोगों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने को लेकर प्रयासरत है. एक-एक कर हॉस्पिटलों में सुविधाएं बढ़ाई जा रही है. इसी क्रम में अब ब्लड बैंकों को भी दुरुस्त किया जा रहा है. जिससे कि लोगों को होल यूनिट ब्लड के साथ कंपोनेंट भी आसानी से उपलब्ध हो सके. इसलिए स्वास्थ्य विभाग सभी ब्लड बैंकों में कंपोनेंट सेपरेशन यूनिट बनाने की तैयारी कर रहा है. विभाग ने इसके लिए 1.54 करोड़ रुपये आवंटित कर दिए है. जिससे कि व्यवस्था दुरुस्त की जाएगी.
कंपोनेंट के लिए नहीं लगानी होगी दौड़
एक यूनिट ब्लड से चार लोगों की जान बचाई जा सकती है. होल ब्लड के अलावा एक यूनिट ब्लड से पैक्ड रेड सेल, प्लेटलेट्स कंसंट्रेट, फ्रेश फ्रोजेन प्लाज्मा निकाला जा सकता है. जिसे अलग-अलग मरीजों को ट्रांसफ्यूजन किया जाता है. फिलहाल सभी ब्लड बैंकों में होल ब्लड की तो व्यवस्था है. लेकिन कंपोनेंट के लिए जरूरतमंदों को इंतजार करना होता है. चूंकि वहां पर कंपोनेंट सेपरेशन यूनिट नहीं है. अब 22 जिलों में सेपरेट यूनिट बन जाने से लोगों को राहत मिल जाएगी. बता दें कि हर जिले के लिए 15 लाख रुपये विभाग से आवंटित किए गए है.
इसे भी पढ़ें: मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा अगले वर्ष 6 से 26 फरवरी तक, JAC ने शुरू की तैयारी