मुंबई: करण जौहर की डायरेक्टेड पहली फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ को 26 साल पूरे हो गए हैं. यह फिल्म 16 अक्टूबर 1998 को रिलीज हुई थी और तब से यह एक क्लासिक बन चुकी है. फिल्म के हर एक किरदार, गाने और डायलॉग आज भी उतने ही पॉपुलर हैं. लेकिन पर्दे के पीछे की कहानी कुछ और ही है.
टीना के लिए पहली चॉइस थी ये एक्ट्रेस
रानी मुखर्जी का किरदार टीना, असल में पहली पसंद नहीं था. इस रोल के लिए पहले ट्विंकल खन्ना को ऑफर किया गया था, लेकिन बातचीत नहीं बन पाई. इसके बाद कई अन्य एक्ट्रेस जैसे तब्बू, शिल्पा शेट्टी, उर्मिला मातोंडकर, ऐश्वर्या राय और करिश्मा कपूर ने भी इस रोल को करने से मना कर दिया.
अंजली का किरदार पहले इन्हें मिल रहा था
काजोल ने टॉमबॉय अंजली का किरदार निभाया, लेकिन यह रोल पहले जूही चावला को ऑफर हुआ था. किसी कारणवश बात नहीं बनी और अंततः काजोल को इस रोल के लिए फाइनल किया गया.
जब सलमान ने खुद को कहा पागल
करण जौहर ने खुलासा किया कि सबसे ज्यादा प्रॉब्लम सलमान खान के रोल अमन के लिए हुई थी. उन्होंने बताया कि मैंने कई एक्टर्स को ये रोल ऑफर किया था लेकिन कोई मान नहीं रहा था क्योंकि इसमें शाहरुख लीड रोल में थे. तो दूसरा छोटा कैरेक्टर करने के लिए कोई तैयार नहीं था. फिर मैं सलमान से एक पार्टी में मिला और उन्हें जब मैंने ये स्टोरी सुनाई तब उन्होंने कहा- कोई पागल ही होगा जो ये रोल करेगा और वो पागल मैं हूं. तब मुझे बहुत खुशी हुई थी और जब फिल्म हिट हुई तो मैं उनके घर उन्हें थैंक्यू बोलने गया था. खबरों के मुताबिक यह रोल सैफ अली खान को भी ऑफर किया गया था.
कुछ कुछ होता है एक लव ट्राएंगल थी जो आज भी यंगस्टर्स के बीच काफी पॉपुलर है. कुछ फिल्में हमेशा सदाबहार रहती हैं जिनमें करण जौहर की कुछ कुछ होता है भी शामिल है. इस फिल्म के लीड कैरेक्टर्स के साथ ही साइड कैरेक्टर भी बहुत फेमस हुए जैसे अर्चना पूरण सिंह का मिस ब्रिगेंजा, अनुपम खेर का प्रिंसिपल वाला कैरेक्टर, यहां तक की बच्चों के कैरेक्टर्स भी.