जमशेदपुर : शहर सें सटे टाटा-पटमदा मुख्य सड़क सें पांच गांवों को जोड़ने वाली सड़क को कुछ ग्रामीणों ने अवरुद्ध कर दिया है. इसकी शिकायत पांचों गावों के लोगों ने उपायुक्त से की.

बताया जा रहा कि घुसरा मुख्य सड़क के पास इलाके में पांच गावं जोड़ने वाली एक ही सड़क है. जो टाटा पटमदा मुख्य सड़क को जोड़ती है. वर्षो सें इन पांचो गावों के लोग इसी सड़क सें आना जाना करते हैँ, अब कुछ ग्रामीणों द्वारा उक्त जमीन को अपनी पैतृक संपत्ति बताते हुए उसमें गड्ढे खोद दिया है और सडक को अवरुद्ध कर दिया गया है.

ग्रामीणों के अनुसार उस जमीन  को तक़रीबन 50 वर्ष पूर्व ग्रामीणों क़ो सडक के लिए मालिकों ने दान में दी थी, लेकिन उनके वंशज अब जमीन पर निर्माण काम करा रहे है. इसी समस्या की समाधान की मांग जिले के उपायुक्त के समक्ष रखी गई है.

इसे भी पढ़ें: मंत्री चम्पई सोरेन को मोर्चा ने सौंपी योजनाओं की लिस्ट, कार्रवाई की मांग

Share.
Exit mobile version