जमशेदपुर: गोलमुरी थाना क्षेत्र की सब्जी मंडी में नशे में धुत अपराधियों के खिलाफ मंगलवार को दुकानदारों का गुस्सा फूट पड़ा। आक्रोशित सब्जी विक्रेता दुकानें बंद करके थाना कैंपस में पहुंच गए। वहां अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर शिकायत दर्ज कराई और जल्द गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन भी किया। पुलिस द्वारा अपराधियों पर कार्रवाई करने का आश्वासन दुकानदारों को दिया गया।
ग्राहकों के साथ भी करते हैं मारपीट
आक्रोशित लोगों ने थाना कैंपस में शिकायत करते हुए बताया कि अपराधी नशे का सेवन करके आते हैं और सब्जी विक्रेताओं तथा सब्जी खरीदने आ रहे ग्राहकों के साथ भी मारपीट कर रहे हैं। पीड़ित राकेश कुमार ने बताया कि करण कुमार और उनके साथियों ने बेवजह उनकी दुकान में घुसकर उनके सामान को तोड़फोड़ कर गल्ले की नकद राशि लेकर चलते बने। इतना ही नहीं, विरोध करने पर जानलेवा हमला करके घायल कर दिया। उन्होंने बताया कि लगातार नशेड़ियों द्वारा पूरे बाजार में दुकानदारों और ग्राहकों के साथ मारपीट की जा रही है। आज हम सभी दुकान बंद कर थाना पहुंचे हैं और थाना प्रभारी से कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।