देवघर: देवघर विधानसभा के राष्ट्रीय जनता दल के प्रत्याशी सुरेश पासवान ने निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ को पत्र लिखकर भाजपा प्रत्याशी नारायण दास पर गलत जाति प्रमाण पत्र देने का आरोप लगाया है. पत्र में सुरेश पासवान ने बताया कि नारायण दास मूल रूप से देवीपुर अंचल के खिरवातरी गांव के खतियानी रैयत हैं, लेकिन उन्होंने ग्राम राधेमोहडार, अंचल देवघर का जाति प्रमाण पत्र बनवाकर नामांकन पत्र के साथ संलग्न किया है.
यह प्रमाण पत्र झारखंड सरकार के कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग के निर्देशों के खिलाफ बताया गया है. सुरेश पासवान ने कहा कि नारायण दास ने मामा के घर की वंशावली में अपने पिता और स्वयं को गलत तरीके से दर्शाकर जाति प्रमाण पत्र हासिल किया है, जो एक गंभीर अपराध है. उन्होंने मांग की कि नारायण दास का नामांकन रद्द किया जाए.
भाजपा प्रत्याशी नारायण दास ने आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि उनकी मां को मायके में संपत्ति मिली है, जिससे वह मामा के घर रहते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि 2014 और 2019 के विधानसभा चुनावों में भी उन्होंने मामा के घर का जाति प्रमाण पत्र दिया था और तब सुरेश पासवान कहां थे? नारायण दास ने आरोप लगाया कि राजद प्रत्याशी अपनी हार को देखते हुए बौखला गए हैं.
Bajrang Puniya : राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (NADA) ने भारतीय पहलवान बजरंग पुनिया पर बड़ी…
रांची : दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र ने अब…
रांची : झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) द्वितीय नियुक्ति घोटाले में आरोपियों की मुश्किलें और…
मेष राशि : रोग शोक से नुकसान होगा. साथ ही किसी नया कार्य या समान…
रांची: देश के तीन सर्वश्रेष्ठ थाना में से एक अवार्ड झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत…
जामताड़ा: संविधान दिवस के अवसर पर जामताड़ा पुलिस द्वारा संविधान की उद्देशिका का पाठ कर…
This website uses cookies.