रांची: झारखंड के एक पूर्व मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार पर युवती ने यौन शोषण का आरोप लगाया है. इस मामले को लेकर युवती ने रांची के अरगोड़ा थाना में शिकायत दर्ज करवाई है. मिली जानकारी के अनुसार युवती झारखंड के खूंटी की रहने वाली है.
मामला दर्ज होने के बाद पुलिस रेस
पूर्व मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार के खिलाफ युवती के द्वारा यौन शोषण का मामला सामने आने के बाद रांची पुलिस भी हरकत में आ गई है. युवती के द्वारा लिखित शिकायत देने के बाद पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है. अरगोड़ा पुलिस ने युवती का मेडिकल जांच करवा कर अदालत में उसका 164 के तहत बयान भी दर्ज करवाया है.
राजनीतिक सलाहकार के यहां काम करती थी युवती
जानकारी के अनुसार खूंटी की रहने वाली 18 वर्षीय युवती राजनीतिक सलाहकार के घर पर नौकरानी के तौर पर काम करती थी. युवती ने सलाहकार पर उसी दौरान गलत कार्य करने का आरोप लगाया है.
पुलिस ने मामले में साधी चुप्पी
एक तरफ यह सच है कि झारखंड के एक पूर्व मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार पर यौन शोषण का मामला दर्ज हुआ है, लेकिन पूरे मामले में रांची पुलिस कुछ भी कहने से बच रही है. पूरे मामले को लेकर रांची के अरगोड़ा थाना में गहमागहमी मची हुई है.