रांची : राजधानी में अपराधी शातिराना तरीके से बच्चा चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं. इस बार अपराधियों ने महेंद्र सिंह धोनी का नाम इस्तेमाल कर बच्चा चोरी ही घटना को अंजाम दिया हैं. अपराधियों ने घर-पैसा दिलाने के नाम पर महिला को हरमू स्थित बिजली ऑफिस ले गए. फिर, घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गए. महिला कुछ समझ पाती, दोनों आरोपी बच्चे को चुरा कर रफूचक्कर हो गए. फिर महिला ने शोर मचाया तो मामले की जानकारी स्थानीय लोगों को मिली. इसके बाद पीड़ित महिला ने दोनों के खिलाफ अरगोड़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी हैं.

मेला घूमने के दौरान बच्चों पर अपराधियों की पड़ी नजर

पुलिस के अनुसार महिला अपने दोनों बच्चों को लेकर हिनू में मेला घूम रहीं थी. इस दौरान बुरका पहनी हुई महिला और पुरुष बाइक से महिला के पास पहुंचे. इसके बाद बोला कि धोनी को पहचानती हैं. इस पर महिला ने हां बोला. फिर शातिर अपराधी ने बोला कि धोनी गरीबों के बीच पैसा-घर बांट रहे हैं. यह सुन महिला खुश होकर उनलोगों के साथ हरमू स्थित बिजली ऑफिस के पीछे एक घर के पास आकर रुक गयी. फिर बुरका पहनी शातिर महिला ने बच्चे की मां को घर के अंदर जाने बोला. महिला अपने दोनों बच्चे को अपराधियों के हांथ में पकड़ा कर घर के अंदर गई और बाहर निकली तो दोनों बच्चे गायब थे. वहीं, बाइक सवार महिला और पुरुष भी मौके पर नहीं थे. फिर स्थानीय लोगों की मदद से महिला अरगोड़ा थाना पहुंच कर पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी.

इसे भी पढ़ें: पीएम मोदी का झारखंड दौरा 15 को, भगवान बिरसा मुंडा के जन्मस्थल उलिहातू जाएंगे  

 

Share.
Exit mobile version