रामगढ़: भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रवीण मेहता की अध्यक्षता में रविवार को प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया. प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अविनेश कुमार मौजूद थे. प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस देश की घोटालेबाज पार्टी है. जो घोटाला पकड़े जाने पर केंद्र सरकार, भाजपा आयकर विभाग को कटघरे में खड़ा कर बच निकलने का प्रयास कर रही है. लेकिन जब अदालत में तथ्य पेश करने का अवसर आता है तो कांग्रेस पार्टी वहां अपना बचाव नहीं कर पाती है. प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि आयकर विभाग द्वारा डिफॉल्टर होने पर कांग्रेस की बकाया टैक्स राशि 115 करोड़ के प्रयोग पर रोक लगायी है. बैंक एकाउंट फ्रीज नहीं किया है. उन्होंने कहा कि आयकर मामले में कांग्रेस द्वारा खाता फ्रीज होने की तुलना लोकतंत्र की हत्या से करना देश का अपमान है.
प्रदेश प्रवक्ता अविनेश कुमार ने कहा कि कांग्रेस द्वारा 1 लाख 80 हजार करोड़ का कोयला घोटाला, 1 लाख 76 हजार करोड़ का 2जी स्पेक्ट्रम घोटाला, 3600 करोड़ का हेलीकॉप्टर घोटाला, 70 हजार करोड़ का कॉम्नवेल्थ गेम्स घोटाला, 5 हजार करोड़ का नेशनल हेरॉल्ड घोटाला किया है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी खुद चार्टर प्लेन में घूम रहे हैं और कह रहे हैं कि कांग्रेस के पास ट्रेन में आने जाने का भी पैसा नहीं है. प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि सभी प्रावधानों की जानकारी के बाद भी कांग्रेस ने 14 लाख नगद चंदा लिया और 105 करोड को टैक्स बकाया होने के बावजूद 2.5 करोड़ रूपए ही जमा कराया. प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस द्वारा उस समय प्रेस वार्ता नहीं किया गया कि हमारे साथ अन्याय हो रहा है. कहा कि कांग्रेस ने आयकर मामले में हर न्यायालय और ट्रिब्यूनल का दरवाजा खटखटाया पर हर जगह मुंहकी खानी पड़ी.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कई बैंक खाते संचालित हैं और कांग्रेस का एक से अधिक पैन कार्ड भी है. एक से अधिक पैन कार्ड होना खुद कांग्रेस के संविधान के विरूद्ध है. कहा कि देश के हर नागरिक और संस्था को सभी आयकर नियमों को मानना होगा. लेकिन राहुल गांधी और सोनिया गांधी खुद को संविधान से उपर समझते हैं. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अविनेश कुमार ने कहा कि मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कांग्रेस खाते में 1000 रूपए करोड़ की राशि और 500 करोड़ की अचल संपत्ति है. प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को देश के कानून मानने होंगे और आयकर विभाग अपना कार्य कर रहा है. कहा की आयकर विभाग की कार्रवाई से सरकार का कोई लेना देना है और कांग्रेस के आरोप पूरी तरह से बेबुनियाद हैं. प्रेस वार्ता में जिलाध्यक्ष प्रवीण मेहता, पूर्व प्रत्याशी सह लोकसभा के सहसंयोजक रंणजय कुमार उर्फ कुंटू बाबू, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजू चतुर्वेदी, भाजपा नेता विजय जायसवाल, जिला मीडिया प्रभारी भीमसेन चौहान, जिला आईटी सेल संयोजक प्रवीण कुमार सोनू उपस्थित थे.
ये भी पढ़ें: खाता फ्रिज मामले में भानु प्रताप शाही ने दी खुली चुनौती, दस्तावेज के साथ बहस करे कांग्रेस