पाकुड़: जिले के नियोजन कार्यलय में श्रम विभाग द्वारा परिसर में दतोंपंत ठेगडी रोजगार मेला का आयोजन किया गया. रोजगार मेला में विभिन्न कंपनियों ओर से 16 स्टॉल लगाया गया था. जहां बेरोजगारों ने रोजगार के लिए आवेदन दिया. रोजगार मेला में जिले के कई युवाओं ने कंपनियों में आवेदन दिया. मौके पर नियोजन पदाधिकारी ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. नियोजन पदाधिकारी राहुल कुमार ने कहा कि सरकार द्वारा यह कार्यक्रम शुरू किया गया है. श्रम विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में सुदूर ग्रामीण इलाकों से बेरोजगार युवाओं द्वारा 2000 आवेदन पत्र जमा किया गया. जिसमें 250 युवाओं को नियुक्ति पत्र दिया गया.
ये भी पढ़ें: JSSC CGL प्रश्न पत्र लीक मामले में दोबारा एसआईटी का गठन, सदर डीएसपी करेंगे जांच