रांची : राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरुस्त करने को लेकर विभाग रेस है. केंद्र से राशि मिलने के बाद हॉस्पिटल में सुविधाएं बढ़ाई जा रही है. वहीं नए भवनों के निर्माण के लिए केंद्र से मिली राशि का इस्तेमाल किया जा रहा है. इस कड़ी में गोड्डा के पथरगामा में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का नया भवन बनाने की सहमति मिल गई है. जिसके लिए विभाग ने 9,78,94,000 रुपए मंजूर किए है. प्रशासनिक स्वीकृति मिलने के बाद अब निर्माण के काम में तेजी आएगी. वहीं लोगों को इलाज के लिए अब जिले से बाहर दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी. इस भवन के कैंपस में डॉक्टरों और नर्सों के लिए भी फ्लैट होंगे. जिससे कि इमरजेंसी में डॉक्टर मरीजों के इलाज के लिए उपलब्ध होंगे.
106 करोड़ रुपये बचे है विभाग के पास
केंद्र ने इमरजेंसी कोविड-19 रिस्पांस पैकेज-2 के तहत झारखंड को 639 करोड़ रुपये दिए है. जिसका इस्तेमाल हॉस्पिटलों को सुदृढ़ करने के लिए किया जा रहा है. अब अलग-अलग सुविधाओं के लिए राशि खर्च किए जाने के बाद 106 करोड़ रुपये विभाग के पास बचे है. जिससे कि वैसे हॉस्पिटलों के भवन बनाए जा रहे है जिसका अपना कोई भवन नहीं है. वहीं कई भवनों के जीर्णोधार की भी योजना है. बता दें कि कोविड के आने के बाद से स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर किया जा रहा है ताकि भविष्य में कोरोना जैसी कोई बीमारी आए तो उससे निपटने के लिए ज्यादा मशक्कत नहीं करनी होगी.
इसे भी पढ़ें: MADHYA PRADESH MAHA DARSHAN के लिए IRCTC लाया है फ्लाइट टूर पैकेज, जानें किराया और डिटेल