रांची। बरियातू थाना क्षेत्र के एदलहातू में एक बिल्डर के कहने पर अपार्टमेंट के 35 फ्लैट का कॉमन बिजली कनेक्शन व वाटर सप्लाई को काट दिया गया है। कॉमन एरिया की बिजली काटे जाने से फ्लैट्स मेंं रहने वाले लोग काफी परेशान चल रहे है। इस मामले में फ्लैट मालिकों ने बरियातू थाने में आवेदन देकर बिल्डर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। लेकिन थाने में अधिकारियों ने कंप्लेन दर्ज करने की बजाय उन्हें बैरंग लौटा दिया है। अब फ्लैट ओनर्स एसएसपी से मिलने की तैयारी कर रहे हैं ताकि उनकी गुहार सुनी जा सकें।
क्या है पूरा मामला
राजधानी के एदलहातू इलाके में सोन गौरी धनेश अपार्टमेंट के बिल्डर शंकर दुबे ने 35 लोगों को फ्लैट्स बेचे. कुछ लोग यहां दो साल से हैं, तो कुछ लोग हाल में शिफ्ट हुए. इस बीच बिल्डर ने अपार्टमेंट के पीछे की जमीन के ओनर के लिए अपार्टमेंट के कैंपस में रास्ता खोल दिया. इसे लेकर विवाद हुआ और फिर मारपीट के बाद मामला कोर्ट में पहुंच गया. कांप्रोमाइज के बाद मामला शांत हो गया था. इस बीच केस रि-ओपन हो गया. जब मामले की सुनवाई के लिए बिल्डर और फ्लैट मालिकों को बुलाया गया तो फ्लैट मालिकों ने मारपीट में घायल व्यक्ति से बात करने को कहा. यह मामला अभी सुलझा भी नहीं कि बिल्डर ने 35 फ्लैट के लिए कॉमन बिजली का कनेक्शन ही काट दिया, जिससे इन फ्लैट्स में पानी भी नहीं पहुंच पा रहा है. लिफ्ट भी काम नहीं कर रहा है.