रांची: राज्य के सबसे बड़े हॉस्पिटल रिम्स में देर रात होमगार्ड जवान और जूनियर डॉक्टर के बीच जमकर मारपीट हुई है.

इसके बाद रिम्स में डायरेक्टर, होमगार्ड के कमांडेंट, सिटी एसपी के अलावा सभी विभागों के एचओडी ने बैठक की. जिसमें घटना की जांच के लिए कमेटी का गठन किया गया. यह कमेटी मामले की जांच कर अपनी रिपोर्ट प्रबंधन को सौंपेगी. इसके बाद दोषियों को चिन्हित करते हुए उन पर कार्रवाई की जाएगी. रिम्स डायरेक्टर डॉ राजकुमार ने कहा की डॉक्टर और होमगार्ड के बीच मारपीट की घटना हुई है.

हमलोग व्यवस्था को दुरुस्त करेंगे. वहीं सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने कहा कि होमगार्ड्स की परेड कराई जाएगी. जो भी व्यवस्था है उसमें सुधार किया जाएगा. बता कि इस घटना में कई जूनियर घायल हुए है. वहीं कई होमगार्ड जवान भी चोटिल हुए है. इस मामले को लेकर दोनों पक्षों ने बरियातू थाने में एफआईआर दर्ज कराई है.

इससे पहले मारपीट की घटना के विरोध में मेडिकोज ने कार्य बहिष्कार कर दिया. ओपीडी को ठप कराया और रजिस्ट्रेशन काउंटर को भी बंद कर दिया गया. मेडिकोज ने कहा कि आरोपियों को सजा मिलनी चाहिए. अगर 48 घंटे में उनपर एक्शन नहीं लिया जाता है तो वे लोग अपना आंदोलन जारी रखेंगे. ओपीडी बंद होने की वजह से सैंकड़ों मरीज बिना इलाज कराए ही लौट गए. वहीं कई मरीज इस इंतजार में रहे कि उनका इलाज होगा. हालांकि इस मामले में डायरेक्टर डॉ राजकुमार ने कहा कि सुबह तो ओपीडी चल रही थी. हो सकता है मेडिकल स्टूडेंट्स ने ओपीडी को बंद कराया हो.

Share.
Exit mobile version