रांची : उपायुक्त रांची राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में आज 1 फरवरी 2024 को समाहरणालय ब्लॉक-ए स्थित सभागार में वित्तीय वर्ष 2023-24 प्रवेशिकोत्तर छात्रवृत्ति एसटी, एससी, पिछड़ी जाति योजना 2023-24 के अन्तर्गत योग्य संस्थानों को स्वीकृति के लिए अनुमोदन हेतु समिति की बैठक आयोजित की गई. उन्होंने परियोजना निदेशक आईटीडीए रांची से जानकारी मांगी. जिसके बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि सरकार से प्राप्त निदेश के आलोक में जिलान्तर्गत अनुसूचित जाति/जनजाति/पिछड़ी जाति प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना वर्ष 2023-24 में योग्य विद्यालयों के पात्र छात्र-छात्राओं को छात्रवृति भुगतान का अनुमोदन जिला स्तरीय गठित अनुमोदन समिति द्वारा किया जाना है. रांची में सरकारी विद्यालय, सरकारी सहायता/अनुदान प्राप्त विद्यालयों (गैर सरकारी अल्पसंख्यक, सामान्य सहायता प्राप्त सहित) प्रारम्भिक विद्यालयों, गैर सरकारी अल्पसंख्यक माध्यमिक विद्यालयों, अराजकीय प्रस्वीकृत मदरसों एवं संस्कृत विद्यालयों, विद्यालयों में वर्ग 1 से 10 में अध्ययनरत्त अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ी जाति के छात्र-छात्राओं का आवेदन ई-कल्याण के पोर्टल पर किया गया है. विद्यालय के प्रधानाध्यापकों द्वारा 1,46,934 छात्र-छात्राओं का डाटा ऑनलाईन पंजीकरण किया गया है. जिसमें से 85862 छात्र-छात्राओं को जिला स्तरीय कमिटि द्वारा पूर्व में स्वीकृति दी जा चुकी है. विद्यालय द्वारा स्वीकृत 44,148 छात्र-छात्राओं के आवेदन का अनुमोदन एवं भुगतान की स्वीकृति जिला स्तरीय गठित कमिटि द्वारा दी गई.
ये रहे मौजूद
बैठक में परियोजना निदेशक, आईटीडीए रांची संजय कुमार भगत, जिला कल्याण पदाधिकारी रांची संगीता शरण, एडीआइओ रांची एवं सम्बंधित सभी पदाधिकारी उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें: मांझी ने बजट के लिए पीएम मोदी को दी बधाई, कहा- बजट से देश व देशवासियों की आर्थिक संपन्नता बढ़ेगी