बोकारो: उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल हजारीबाग की आयुक्त सुमन कैथरीन किस्पोट्टा बुधवार को एक दिवसीय दौरे पर बोकारो पहुंची. बोकारो परिसदन में उपायुक्त कुलदीप चौधरी एवं एसपी प्रियदर्शी आलोक ने पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया. वहीं पुलिस जवानों ने आयुक्त को गार्ड ऑफ ऑनर दिया.

आयुक्त ने चास के रामरुद्र सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस और उत्क्रमित मध्य बाधाडीह में बूथों का निरीक्षण किया. चुनाव आयोग द्वारा कराए जा रहे मतदाता पुनरीक्षण कार्य का भी उन्होंने में बूथ मौजूद बीएलओ से जानकारी ली. इस दौरान कमिश्नर ने बच्चों संग मध्याहन भोजन भी किया. कमिश्नर ने कहा कि वह बूथ का निरीक्षण करने गई थी जहां सब कुछ सही पाया गया है. जनवरी में वोटर लिस्ट का प्रकाशन होना है. जो भी त्रुटियां और गलती है उसे दूर करने का काम किया जाएगा. साथ ही कुछ कमियां है जिसे दूर करने का निर्देश दिया गया है.

ये भी पढ़ें:फिर शुरू हुई होमगार्ड बहाली प्रक्रिया, 1000 अभ्यर्थियों के शामिल होने की संभावना

Share.
Exit mobile version