जामताड़ा: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर भारतीय निर्वाचन आयोग तैयारी में जुट गई है. इसी कड़ी में आज संथाल परगना प्रमंडल के कमिश्नर लालचंद डांडे जामताड़ा परिसदन पहुंचे जहां जामताड़ा उपायुक्त शशि भूषण मेहरा ने उनका स्वागत किया. इसके बाद कमिश्नर को गॉड ऑफ ऑनर दिया गया. संथाल परगना प्रमंडल के कमिश्नर लालचंद डांडे ने जामताड़ा जिले के दो विधानसभा नाला और जामताड़ा क्षेत्र के विभिन्न बूथों का निरीक्षण किया. इसके साथ ही मतदाता सूची को लेकर भी बीएलओ से जानकारी ली और किसी तरह की परेशानी के लिए अपने वरीय अधिकारियों से समस्या का समाधान के लिए बातों को रखने की सलाह दी.
नये मतदाता का नाम जोडने में विशेष ध्यान
इसके अलावा उनके द्वारा बीएलओ को निर्देश दिया गया कि नये मतदाता का नाम जोडने में विशेष ध्यान देने की जरूरत है. वहीं पत्रकारों से बात करते हुए कमिश्नर लादचंद डांडे ने कहा कि आज जामताड़ा जिले के दो विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया गया है. जहां बीएलओ से रिवीजन का कार्य के बारे में जानकारी ली गई है. यहां निर्वाचन आयोग के द्वारा निर्धारित काम के अनुसार बीएलओ अपना काम कर रहे हैं. वहीं मौके पर उप समाहर्ता सुरेंद्र कुमार, एसडीओ अनंत कुमार के अलावे अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.
ये भी पढ़ें:गीला-सूखा कचरा अलग करने को निगम कर रहा जागरूक, सफाई कर्मी बता रहे तरीका