रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा पार्टी कार्यालय में केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव की घोषणा महज कुछ दिनों में होने वाली है पर अब तक चुनाव आयोग का दौरा झारखंड में नहीं हुआ है. प्रवक्ता सुप्रियो ने कहा कि चुनाव घोषणा से पूर्व सभी राजनीतिक पार्टियों की राय ली जाती है. लेकिन अब तक झारखंड में चुनाव आयोग का दौरा नहीं हो पाया है.

हमारी पार्टी की ओर से यह आग्रह होगा कि चुनाव आयोग की टीम का दौरा झारखंड में आने वाले दो-चार दिनों के अंदर तत्काल हो और लोकसभा चुनाव के विषय पर हमारी राय भी सुनी जाए. वहीं राज्यसभा में भारतीय जनता पार्टी से प्रदीप वर्मा की उम्मीदवारी की घोषणा के बाद झारखंड मुक्ति मोर्चा प्रवक्ता का कहना है कि झारखंड में एजुकेशनल ट्रस्ट के माध्यम से इनका पदार्पण हुआ है.

ये भी पढ़ें: रामगढ़: रेल अंडरपास बनाने की मांग को लेकर बैठक, ग्रामीणों ने लिया वोट बहिष्कार का निर्णय

ये भी पढ़ें: पीएम मोदी ने असम के चाय बागान में बिताया समय, पर्यटन को दिया बढ़ावा

ये भी पढ़ें: एल्विश vs मैक्सटर्न Controversy : मनीषा रानी ने एल्विश यादव को इंस्टाग्राम पर किया अनफॉलो, हुई खटपट!

ये भी पढ़ें: बीजेपी ने डॉ प्रदीप वर्मा को बनाया झारखंड राज्यसभा का उम्मीदवार

ये भी पढ़ें: फाइनेंस कंपनी का जुल्म, मां नहीं चुका पाई लोन तो बेटे को उठाया, 14 दिनों तक बनाया बंधक

Share.
Exit mobile version