New Delhi : देश के आम आदमी के लिए नए वित्त वर्ष का पहला दिन बड़ी राहत लेकर आया है। मिली जानकारी के अनुसार तेल विपणन कंपनियों ने आज गैस सिलेंडर की कीमत में बदलाव किया है। देशभर में 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल (वाणिज्यिक) LPG गैस सिलेंडर की कीमत में 41 रुपये की कटौती की गई है। नई कीमत आज से ही प्रभावी हो गई। अब दिल्ली में कमर्शियल LPG सिलेंडर 1762 रुपये (खुदरा मूल्य) में मिलेगा। घरेलू सिलेंडर के रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है। कटौती से पहले दिल्ली में 19 किलोग्राम के वजन के कमर्शियल LPG गैस सिलेंडर की कीमत 1803 रुपये थी।
तेल कंपनियों के इस फैसले से उन करोड़ों लोगों को राहत मिलेगी जो ढाबों, रेस्तरां, होटल जैसी जगहों पर खाना पकाने के लिए इन कमर्शियल LPG गैस सिलेंडर का इस्तेमाल करते हैं। इस नई कटौती के बाद कोलकाता में कमर्शियल LPG गैस सिलेंडर की कीमत 1872, मुंबई में 1714.50 रुपये और चेन्नई में 1924 रुपये हो गई है। उल्लेखनीय है कि तेल कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को LPG गैस सिलेंडर की कीमत में संशोधन करती हैं।
Also Read : APRIL FOOL’S DAY : मजाक और हंसी का दिन, जानिए इसकी दिलचस्प शुरुआत और इतिहास
Also Read : गिरिडीह में बवाल, मामूली विवाद के बाद पथराव व माहौल बिगाड़ने का प्रयास