नई दिल्ली। गैस हो या पेट्रोल आम आदमी की पहुंच से दूर होते जा रहे हैं। लेकिन आज जरूर कॅामर्शियल गैंस सिलेंडर खरीदने वालों को कुछ राहत जरूर मिली है।क्योंकि आज से यानि 1 जून से 19 किलो वाले कॅामर्शियल सिलेंडर के रेटों में 83.50 रुपए की कटौती कर दी गई है. जिससे देश के करोड़ों व्यापारियों को राहत मिलेगी. हालांकि देश में सबसे ज्यादा जिस सिलेंडर का यूज होता है. घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम जस के तस बने हैं।
आपको बता दें कि 83 रुपए की कटौती के बाद एलपीजी गैस सिलेंडर अब आपको दिल्ली में 1773 रुपए में मिल जाएगा. वहीं घरेलू सिलेंडर जिसका वजन 14 किलो होता है. उसकी कीमत पहले की तरह 1103 रुपए ही निर्धारित की गई है. घरेलू सिलेंडर की बात करें तो मुंबई में 1102.5 रुपये, चेन्नई में 1118.5 रुपये, भोपाल में 1108.5, जयपुर में 1106.5 रुपये, इंदौर में 1131 रुपये, अहमदाबाद में 1110 रुपये और लखनऊ में 1140. में मिलेगा. दिल्ली में 1103 रुपये, कोलकाता में 1129 रुपये में आपको मिल जाएगा।
दिल्ली में कॅामर्शियल सिलेंडर के रेट 83 रुपए कम होकर 1773 रुपए हो गया है.
कोलकाता में सिलेंडर 85 रुपये सस्ता होकर अब 1960.50 रुपये से 1875.50 रुपये पर मिलेगा
मुंबई में 83.50 रुपये सस्ता होकर 1808.5 रुपये से 1725 रुपये पर आ गया है.
चेन्नई में 84.50 रुपये कम होकर 2021.50 रुपये से 1937 रुपये पर आ गया है.
पटना में अब 19 किलो वाला नीला एलपीजी सिलेंडर 2037 रुपये का है.
इंदौर में कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 1877 का है.