रांची : 32 वीं जूनियर थ्रोबॉल नेशनल प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में हरियाणा एवं कर्नाटक के बीच हुए कड़े मुकाबले में हरियाणा ने विजय हासिल किया, जबकि पुरुष वर्ग में हरियाणा और मुम्बई के बीच हुए मुकाबले में भी हरियाणा ने ही विजय हासिल किया. इस प्रकार दोनों ही वर्ग में हरियाणा ने फतह हासिल कर नेशनल विजेता बना.
पवन कुमार मिश्रा एवं पद्मश्री मुकुन्द नायक ने ट्राफी एवं उपहार दिया
सीसीएल रांची के वित्त निदेशक पवन कुमार मिश्रा एवं पद्मश्री मुकुन्द नायक ने विजेता एवं उपविजेता टीम को ट्राफी एवं उपहार दिया. पहली बार किसी खेल के सभी मैचों में प्लेयर ऑफ द मैच के लिए भी ट्राफी दी गयी. दोनों ही फाइनल मैच अतिथियों की उपस्थिति में करायी गयी.
अतिथियों ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया
आज के फाइनल एवं समापन समारोह के अतिथियों में सीसीएल के सीएमडी निदेशक पवन कुमार मिश्रा, पद्मश्री मुकुन्द नायक, वरीष्ठ प्रबंधक राजेश कुमार, सुधा के मो मोजउद्दीन, इंडियन आइडल विजेता शगुन पाठक, श्रीमती श्रेया तिवारी, थ्रोबॉल एसोशिएशन के राष्ट्रीय महासचिव रमन साहनी मुख्य रूप से उपस्थित होकर खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया एवं प्रोत्साहित किया.
सीएमडी ने कहा- झारखंड खेल जगत में लहरा रहा परचम
समापन समारोह को संबोधित करते हुए सीएमडी पवन कुमार मिश्रा ने सफलतम आयोजन के लिए आयोजकों को बधाई दी एवं खिलाड़ियों को हर प्रकार के सहयोग का विश्वास दिलाया. उन्होंने कहा झारखण्ड खेल जगत में अपना परचम लहरा रहा है, थ्रोबॉल में भी मेजबानी करके झारखण्ड ने देश में अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज करायी है.
थ्रोबॉल की भी देश में बन रही पहचान : आलोक कुमार दूबे
समापन समारोह में स्वागत भाषण करते हुए आयोजन समिति के ओर्गेनाइजिंग सेक्रेटरी आलोक कुमार दूबे ने कहा व्यावसायिक युग में क्रिकेट के बढ़ते प्रभाव एवं दबदबा के बीच थ्रोबॉल को भी देश में पहचाना जा रहा है. उन्होंने सीसीएल, एनटीपीसी एवं कारपोरेट घरानों से आग्रह किया कि खेल खिलाड़ियों को संस्थानों में अलग से नौकरी की व्यवस्था होनी चाहिए.