गढ़वा : कला गांव के निकट स्कूल बस और बाइक के बीच हुई टक्कर में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। युवक का नाम पंकज शर्मा उर्फ रविकांत शर्मा था। उसकी उम्र करीब 19 वर्ष थी। पिता का नाम नागेंद्र शर्मा था। वह संग्रहे खुर्द गांव का रहने वाला था। युवक की मौत के बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया। हंगामे के कारण एनएच 75 करीब तीन घंटे बाधित रहा। जाम में एंबुलेंस फंसी रही। इस दौरान कुछ ग्रामीणों व यात्रियों के बीच रास्ता खोलने को लेकर विवाद हुआ। स्कूली बच्चे परेशान हुए। लंबी वार्ता के बाद मुआवजे पर सहमति बनी।
घटना के बारे में बताया गया कि पंकज अपने भाई को ज्ञान भारती स्कूल बेलचंपा में छोड़कर घर लौट रहा था इसी दौरान वह दूसरी तरफ से आ रही स्कूल बस की चपेट में आ गया। दुर्घटना के बाद आसपास के ग्रामीण बाइक सवार को सदर अस्पताल गढ़वा ले गए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
डीसी को मौके पर बुलाने की मांग करते रहे ग्रामीण
दुर्घटना से गुस्साए ग्रामीणों एवं परिजनों ने बेलचांपा स्थित एसआईएस चौक के पास सड़क जाम कर दिया। दुर्घटना एवं सड़क जाम की सूचना पर गढ़वा डीएसपी, गढ़वा सदर सीओ मयंक भूषण,गढ़वा सदर थाना प्रभारी कृष्ण कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। ग्रामीण घटनास्थल पर डीसी को बुलाने की मांग कर रहे थे। आक्रोशित ग्रामीणों का कहना था कि स्कूल के बस से यह तीसरी दुर्घटना है । स्थानीय लोगों का कहना था कि सभी दुर्घटनाएं स्कूल बस चालकों की लापरवाही की वजह से हुई हैं । ऐसे में स्कूल प्रबंधन के खिलाफ त्वरित कार्रवाई की जाए। इसके साथ ही मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा दिया जाए ।
पुलिस को ग्रामीणों का आक्रोश का सामना करना पड़ा पुलिस ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम हटवाने का प्रयास करती रही । आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस की एक नहीं सुनी। ग्रामीणों ने मौके पर जमकर हंगामा किया और नारेबाजी की । थाना प्रभारी ने कहा कि वह कानून के तहत ही कार्रवाई कर सकते हैं । स्कूल को बंद कर देना उनके अधिकार क्षेत्र से बाहर है। सड़क जाम करना समस्या का समाधान नहीं है ।
स्कूल प्रबंधन की ओर से दो लाख के मुआवजे पर समझौता
पुलिस-प्रशासन व परिजनों के बीच मध्यस्थता कर रहे के बीच तीन से चार दौर की वार्ता के बाद जाम समाप्त करने पर सहमति बनी । इसके अनुसार स्कूल प्रबंधन की ओर से दो लाख रुपए और सरकारी प्रावधान के अनुसार देय मुआवजे परिजनों को देने के समझौता हुआ।
जाम से परेशान रहे लोग
सड़क जाम के कारण करीब तीन घंटे यात्री परेशान रहे। इस दौरान कुछ दो पहिए यात्री साइड के मार्ग से आगे निकलने का प्रयास कर रहे थे । जिस पर ग्रामीणों का उन्हें विरोध का सामना करना पड़ा । इस दौरान कुछ दोपहिया वाहन यात्री जाम के बीच से आगे निकलने का प्रयास किया। इस दौरान लाठी- डंडा से लैस आक्रोशित ग्रामीण उनकी ओर दौड़ पड़े। स्थिति बिगड़ता देख मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी ने स्थिति को संभाला । सड़क जाम में बेलचांपा ज्ञान निकेतन पब्लिक स्कूल के बच्चे फंसे रहे। इसमें एक एंबुलेंस भी शामिल थी। किसी तरफ पुलिस के जवानों ने घंटों बाद उसे बाहर निकाला। थाना प्रभारी ने बताया कि बस चालक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है ।