जयपुर: राजस्थान के जयपुर में शुक्रवार सुबह जयपुर-अजमेर हाईवे पर एक बड़ा हादसा हो गया, जिसमें एलपीजी और सीएनजी के ट्रकों के बीच हुई टक्कर के बाद आग लग गई. घटना के बाद हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई.
हादसे में 5 की मौत, 40 वाहन आग की चपेट में
जयपुर डीएम जितेंद्र सोनी ने जानकारी दी कि इस दर्दनाक हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है और 23-24 लोग घायल हो गए हैं. करीब 40 वाहन आग की चपेट में आ गए. फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस तुरंत मौके पर पहुंच गईं और राहत कार्य शुरू कर दिया गया. अब आग पर काबू पा लिया गया है
यातायात रोका गया, घायलों को अस्पताल भेजा गया
भांकरोटा थाना प्रभारी मनीष गुप्ता ने बताया कि हादसे के बाद ट्रकों में आग फैल गई, जिसने कई अन्य ट्रकों को भी अपनी चपेट में ले लिया. झुलसे हुए लोगों को एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया. एहतियात के तौर पर हाईवे पर यातायात को रोक दिया गया है.
सीएम भजनलाल शर्मा ने हादसे पर जताया शोक
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “जयपुर-अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गैस टैंकर में आग लगने की घटना में नागरिकों के हताहत होने का दुःखद समाचार सुना. प्रशासन द्वारा बचाव कार्य निरंतर जारी है. घायलों की समुचित देखभाल और उचित चिकित्सा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं.”
उन्होंने दिवंगत आत्माओं की शांति और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की. स्थानीय प्रशासन और आपातकालीन सेवाएं पूरी तत्परता से राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं.