Supaul (Bihar) : बिहार के सुपौल जिले में सोमवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें पुलिस की गश्ती गाड़ी और ऑटो के बीच जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में ऑटो में सवार दो छात्राओं सहित एक सहायक शिक्षक जख्मी हो गए. यह घटना ललितग्राम–रामजनकी चौक के कट के पास रानीपट्टी नहर मार्ग की है.
मिली जानकारी के अनुसार छात्राएं बिहार बोर्ड की 10वीं परीक्षा देने जा रही थीं. ऑटो में सवार 6 छात्राओं को प्रतापगंज से उनके परीक्षा केंद्र पर पहुंचाया जा रहा था, तभी पुलिस की गश्ती गाड़ी और ऑटो के बीच टक्कर हो गयी. टक्कर के बाद दोनों गाड़ी नहर में पलट गई. हादसे के बाद पुलिस गाड़ी का चालक मौके से फरार हो गया.
SHO संजना कुमारी ने कहा कि…
जख्मी छात्राओं को नहर से बाहर निकाला गया और उन्हें तत्काल एक निजी अस्पताल ले जाया गया. इनमें से एक छात्रा जास्मिन की हालत गंभीर बताई जा रही है, जबकि अन्य छात्रा आफिया और सहायक शिक्षक दिलशाद को मामूली चोटें आई हैं. घटना की जानकारी मिलने पर ललितग्राम SHO संजना कुमारी भी मौके पर पहुंचीं. उन्होंने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पुलिस वाहन को नहर से बाहर निकलवाया और थाना लाया गया. जख्मी छात्रों का इलाज जारी है, और पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है. स्थानीय लोगों ने हादसे के बाद राहत कार्य में पुलिस की मदद की और जख्मी छात्रों को अस्पताल पहुंचाया.
Also Read : रांची जेल से रिहा किए गए चार बंदी… जानें कैसे
Also Read : नई दिल्ली स्टेशन भगदड़ के बाद बिहार में DGP का सख्त निर्देश… जानें क्या
Also Read : झारखंड में LPG सिलेंडर की कीमत में बढ़ोतरी, जानें नया RATE
Also Read : दिल्ली NCR समेत इन इलाकों में डोली धरती, PM ने की यह अपील
Also Read : झारखंड में बारिश और आकाशीय बिजली की संभावना, येलो अलर्ट जारी