Cold of Kashmir : कश्मीर में इस सीजन की ठंड अपने चरम पर पहुंच गई है और 40 दिनों तक चलने वाले ‘चिल्लई कलां’ का दौर शुरू हो चुका है. मौसम विभाग के अनुसार, यह सीजन की सबसे ठंडी रात रही, जिसमें श्रीनगर का तापमान माइनस 8.5 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया.1974 के बाद से यह श्रीनगर में दिसंबर की सबसे सर्द रात मानी जा रही है, जब तापमान शून्य से 10.3 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया था.
पर्यटकों को लिए रोमांच
रविवार को भी ठंड का असर जारी रहा और श्रीनगर में न्यूनतम तापमान माइनस 3.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. इस कड़ी सर्दी के कारण डल झील की सतह पर जमी बर्फ देखने को मिली हैं. हालांकि, यह दृश्य डल झील आने वाले लोगों के लिए कुतूहल का विषय भी है और पर्यटक इसे एन्जॉय कर रहे हैं.
कब तक पड़ेगी ऐसी ठंडी
कश्मीर में ठंड का यह दौर 31 जनवरी 2025 तक चलेगा, जिसके बाद ‘चिल्लई खुर्द’ (छोटी सर्दी) और ‘चिल्लई-बच्चा’ (बेबी सर्दी) का 20-10 दिन का समय आएगा. 1891 के बाद यह तीसरी सबसे सर्द रात रही, जब श्रीनगर में तापमान माइनस 12.8 डिग्री सेल्सियस तक गिरा था, जो 1934 में हुआ था.
https://x.com/ANI/status/1870674976216592846
Also Read: सिर्फ एमएस धौनी को नहीं गया नोटिस… जानें हाउसिंग बोर्ड के अध्यक्ष का क्या है कहना