रांची : पश्चिमी विक्षोभ खत्म होने के बाद अब सर्द हवाओं ने परेशानी बढ़ा दी है. हालांकि, दिन में धूप निकलने से राहत जरूर मिलती है, मगर सर्द हवा दिन में भी ठंड का एहसास कराती है. सुबह धूप निकलने से पहले और शाम को धूप खत्म होते ही कनकनी बढ़ जाती है. मौसम केंद्र के अनुसार, राज्य में बहने वाली सर्द हवाओं को पश्चिमी विक्षोभ ने रोक दिया था लेकिन अब यह विक्षोभ खत्म हो गया है, जिसके कारण उत्तर दिशा से बहने वाली उत्तर-पश्चिमी हवा का प्रवाह राज्य में शुरू हो चुका है. इस कारण तापमान में गिरावट आयी है. इससे कनकनी बहुत बढ़ गई और तापमान गिर गया.

मौसम केंद्र के अनुसार राज्य में अगले 3 से 4 दिनों तक राज्य के न्यूनतम तापमान में किसी तरह के कोई बदलाव होने की संभावना नहीं है. हालांकि, आने वाले कुछ दिनों में राजधानी रांची समेत राज्य के कुछ हिस्सों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. 17 और 18 जनवरी को रांची और राज्य के कई जिलों में बारिश की संभावना है. मकर संक्रांति यानि 15 जनवरी के बाद से राज्य के तापमान में धीरे-धीरे 2-3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोत्तरी हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार आज का अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.

 

Share.
Exit mobile version