रांची : रांची मौसम विज्ञान केंद्र ने अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग का कहना है कि देर रात और भोर में बहुत जरूरी न हो तो घर के बाहर निकलने से बचें. राजधानी रांची में भोर में कोहरा छाये रहेगा. दिन में मौसम ठीक-ठाक रहेगा. अगले दो रोज तक सुबह और शाम ठंडी हवाओं का असर बरकरार रहेगा. दरअसल, झारखंड में कई जगहों पर शीतलहर जारी है.
झारखंड के ग्रामीण इलाकों में ठंड बेजोड़ है. कांके ने तो ठंड के मामले में शिमला को भी फेल कर दिया है. कांके में न्यूनतम तापमान 4 डिग्री से नीचे हो गया है. रांची का पारा 10.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. 20 दिसम्बर से लेकर 22 दिसम्बर तक भोर में कोहरा छाये रहेगा. दिन में मौसम साफ रहेगा. मौसम शुष्क रहेगा. रात में ठंड बढ़ जायेगी.