रांचीः राजधानी रांची समेत पूरे राज्य में इन दिनों मौसम का मिजाज बदलने लगा है. सुबह-शाम लोगों को ठंड सता रही है हालांकि दोपहर में धूप होने के कारण लोगों को थोड़ी राहत मिल रही है. आज सुबह भी चारों तरफ कोहरा और धुंध का नजारा दिखा. जिसके कारण ठंड महसूस किए गए. इधर, मौसम विभाग केंद्र रांची के मुताबिक, राज्य के कई हिस्सों में अगले कुछ दिनों में ठंड बढ़ सकती है.
विभाग ने बताया है कि पश्चिमी विक्षोभ की वजह से तापमान में अबतक कोई भी बदलाव नहीं देखा जा रहा है लेकिन राजधानी में ठंड़ बढ़ने के साथ ही अगले 18 दिसंबर तक तापमान में गिरावट आ सकती है. इस वजह से राजधानी समेत राज्य के कई हिस्सों में ठंड बढ़ने लगेगी.
पिछले दो दिन राजधानी और राज्यभर में लोगों को थोड़ी कम ठंड लगी. कारण था राज्य के उत्तर पश्चिमी में बादल का होना. उत्तर भारत से आए पश्चिमी विक्षोभ के कारण ही ठंड का असर कम हो गया था. लेकिन अब दोपहर की धूप में भी सर्द हवाएं तेजी से बहेंगी. खुले जगहों (मैदानों) में धुंध और कोहरे का नजारा दिखेगा.