रांची : पश्चिमी विक्षोभ के कारण आकाश में बादल छाये हुए हैं. रविवार से बादल छंट जाने के बाद न्यूनतम तापमान में गिरावट आयेगी. तापमान में गिरावट आने से जहां ठंड बढ़ेगी, वहीं कनकनी भी बढ़ने की सम्भवना है. एक बार फिर से ठंड बढ़ने से बच्चों समेत बुजुर्गों पर विशेष ध्यान देना होगा.
अगले दो-दिनों तक आकाश में छाये रहेंगे बादल
मौसम केंद्र ने पूर्वानुमान किया है कि रविवार को राजधानी का न्यूनतम तापमान दो डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है. शनिवार को राजधानी का न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेसि से अधिक रहा. रविवार को यह 10 डिग्री सेसि से नीचे जा सकता है. अधिकतम तापमान में कुछ वृद्धि हो सकती है. पूरे राज्य में पश्चिमी विक्षोभ का असर है. इस कारण सभी जिलों का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेसि से ऊपर है. मौसम केंद्र के अनुसार, 17 जनवरी सेआकाश में फिर बादल छायेंगे. इस कारण न्यूनतम तापमान फिर चढ़ेगा. यह स्थिति अगले दो-तीन दिनों तक रह सकती है.
तापमान गिरने से आज से बढ़ेगी कनकनी
मौसम का मिजाज एक बार फिर बदलेगा. तापमान में गिरावट होने वाली है. रविवार से कनकनी बढ़ जायेगी. शनिवार को
अधिकतम तापमान 28 डिग्री व न्यूनतम तापमान 12 डिग्री दर्ज किया गया. रविवार को तापमान में दो डिग्री की गिरावट दर्ज की
जाएगी. अधिकतम तापमान 26 डिग्री व न्यूनतम तापमान 10 डिग्री रह सकता है. आने वाले दिनों में शीतलहर की आशंका जतायी जा रही है. मौसम विभाग की मानें, तो तापमान में गिरावट होने के साथ ही कोहरा का असर भी दिखेगा.