Ranchi : झारखंड में इस समय कड़ाके की ठंड का कहर जारी है. मौसम विभाग के अनुसार, राज्य के कई जिलों में तापमान 6 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है, जिससे शीतलहर का प्रकोप और भी बढ़ सकता है. ऐसे में लोगों को विशेषकर शाम के समय सतर्क रहने की सलाह दी जा रही है.
इन जिलों में कड़ाके की ठंड
उत्तर भारत से आ रही सर्द हवाओं के कारण ठंडी हवाओं की तीव्रता और कांपती सर्दी का असर महसूस हो रहा है. रांची, गिरिडीह, लातेहार, पलामू, सिमडेगा, गुमला और लोहरदगा जैसे जिलों में तापमान 6 से 7 डिग्री तक गिर सकता है. इन इलाकों में सर्द हवाओं का असर शाम के समय और अधिक महसूस होगा. मौसम विभाग ने इन जिलों के निवासियों को सलाह दी है कि वे खासतौर पर शाम के समय बाहर निकलते वक्त पूरी तरह से सतर्क रहें.
तापमान में हो सकती है थोड़ी बढ़ोतरी
वहीं, राज्य के अन्य हिस्सों में तापमान 10 से 12 डिग्री के बीच रहेगा. मौसम विभाग का कहना है कि अगले 24 घंटों में राज्य के न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा, लेकिन आज (4 जनवरी) से तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी हो सकती है.
रांची में इस दौरान हल्का कोहरा और बदल हो सकते हैं, जबकि दिन में तापमान 24 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है और रात का तापमान 11 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा.
Also Read : सीएम हेमंत की कल्पना होगी साकार, झारखंड में अब बिना रिश्वत होगा काम, नंबर जारी
Also Read : पुलिसकर्मी ने दिव्यांग व्यक्ति के साथ की मारपीट,गिरफ्तारी की मांग!
Also Read : PLFI के इन उग्रवादियों के घर ढोल-नगाड़ों के साथ पहुंची पुलिस… जानिये क्यों
Also Read : रेल पैसेंजर्स को लूटने वाले दो गिरफ्तार, तीसरे को खोज रही टीम