रांची : झारखंड मे ठंड का सितम बरकरार है. रांची के कांके में  तो न्यूनतम तापमान 3 डिग्री रिकार्ड किया गया है. शाम होते ही लोग ठंड के मारे घरों में दुबक जा रहे हैं. खास कर ग्रामीण इलाकों में तो ठंड से स्थिति और भी खराब है. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में झारखंड में ठंड और बढ़ने वाली है. 2 से 3 डिग्री तक पारा और गिर सकता है. सुबह में कोहरा छाया रह सकता है, मगर दिन में आसमान साफ रहेगा. मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि शाम और रात में जरूरत पड़ने पर ही बाहर निकलें. शीतलहर चलने से ठंड लग सकती है, स्वास्थ्य को नुकसान पहुँच सकता है.

Share.
Exit mobile version