रांची : रांची समेत राज्य के कई जिलों में ठंड ने दस्तक दे दी है. वहीं रात के दौरान सिहरन बढ़ने लगी है. दिन में भले ही लोगों को थोड़ी गर्मी का एहसास हो रहा है. लेकिन न्यूनतम तापमान में गिरावट जारी है. इस वजह से शाम ढलते ही कनकनी का एहसास लोगों को हो रहा है. वहीं सुबह में भी लोग स्वेटर और शॉल का इस्तेमाल करने लगे है. पिछले 24 घंटों की बात करें तो रांची का अधिकतम तापमान 29 डिग्री रिकार्ड दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 16 डिग्री रहा. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट होगी. वहीं रामगढ़ की बात करें तो अधिकतम तापमान 29.4 डिग्री रहा, जबकि न्यूनतम तापमान 15.6 डिग्री रिकार्ड किया गया. जो राज्य में सबसे कम है. इस दौरान सबसे अधिक तापमान 35.4 डिग्री चाइबासा में रिकार्ड किया गया.
दिन में आसमान साफ होने के कारण धूप खिल रही है. अन्य शहरों के तापमान में भी गिरावट आ रही है. रांची मौसम केन्द्र के अनुसार पूरे राज्य से मानसून की विदाई हो चुकी है. दुर्गा पूजा में लोग घूमने फिरने का आनंद ले सकते हैं. मौसम बढ़िया रहेगा. 23 अक्टूबर को आंशिक बादल छाए रहने की संभावना है. वहीं 24 अक्टूबर को कुछ इलाकों में बारिश का पुर्वानुमान जारी किया गया है. इसके बाद राज्य के तापमान में गिरावट होगी, जिससे राज्य में ठंड का प्रकोप बढ़ेगा.
इसे भी पढ़ें: आंखें ईश्वर के अनमोल उपहारों में से एक हैं, हमें इनकी देखभाल करनी चाहिए : राज्यपाल
रांची: रांची के खरसीदाग ओपी क्षेत्र में JSSC (झारखंड कर्मचारी चयन आयोग) के एक कर्मी…
जामताड़ा: इंडिया गठबंधन की अप्रत्याशित जीत तथा चौथी बार हेमंत सोरेन के सीएम बनने की…
जामताड़ा : शुक्रवार को जामताड़ा साइबर थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस…
पुरी: मशहूर रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओडिशा यात्रा…
रांची: राजधानी में अपराध खत्म करने के लिए रांची पुलिस संगठित अपराध करने वाले गिरोह…
खूंटी: खूंटी-सिमडेगा मुख्य पथ पर एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है, जिसमें एक यात्री बस…
This website uses cookies.