रांची : रांची समेत राज्य के कई जिलों में ठंड ने दस्तक दे दी है. वहीं रात के दौरान सिहरन बढ़ने लगी है. दिन में भले ही लोगों को थोड़ी गर्मी का एहसास हो रहा है. लेकिन न्यूनतम तापमान में गिरावट जारी है. इस वजह से शाम ढलते ही कनकनी का एहसास लोगों को हो रहा है. वहीं सुबह में भी लोग स्वेटर और शॉल का इस्तेमाल करने लगे है. पिछले 24 घंटों की बात करें तो रांची का अधिकतम तापमान 29 डिग्री रिकार्ड दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 16 डिग्री रहा. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट होगी. वहीं रामगढ़ की बात करें तो अधिकतम तापमान 29.4 डिग्री रहा, जबकि न्यूनतम तापमान 15.6 डिग्री रिकार्ड किया गया. जो राज्य में सबसे कम है. इस दौरान सबसे अधिक तापमान 35.4 डिग्री चाइबासा में रिकार्ड किया गया.
आसमान में छाए रहेंगे बादल
दिन में आसमान साफ होने के कारण धूप खिल रही है. अन्य शहरों के तापमान में भी गिरावट आ रही है. रांची मौसम केन्द्र के अनुसार पूरे राज्य से मानसून की विदाई हो चुकी है. दुर्गा पूजा में लोग घूमने फिरने का आनंद ले सकते हैं. मौसम बढ़िया रहेगा. 23 अक्टूबर को आंशिक बादल छाए रहने की संभावना है. वहीं 24 अक्टूबर को कुछ इलाकों में बारिश का पुर्वानुमान जारी किया गया है. इसके बाद राज्य के तापमान में गिरावट होगी, जिससे राज्य में ठंड का प्रकोप बढ़ेगा.
इसे भी पढ़ें: आंखें ईश्वर के अनमोल उपहारों में से एक हैं, हमें इनकी देखभाल करनी चाहिए : राज्यपाल