पटना : में मानसून की विदाई के साथ मौसम का मिजाज बदलने लगा है. सुबह और शाम के समय ग्रामीण इलाकों में लोग अब गर्म कपड़े पहनने लगे हैं. राज्य में पुरवा और पछुआ दिशा की हवाएं लगातार बदल रही हैं. मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों में कई जिलों में पुरवा हवा के चलते आसमान में बादल छा सकते हैं, और कुछ स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना जताई गई है.

बारिश के आसार 8 जिलों पर नजर

मौसम विभाग के अनुसार, बिहार के 8 जिलों कटिहार, पूर्वी चंपारण, भागलपुर, मुंगेर, खगड़िया, बेगूसराय, पूर्णिया और अररिया में अगले 24 घंटे में बारिश होने के आसार हैं. इन जिलों में ठंडी हवा और बदलते मौसम के चलते लोगों को ठंड का अनुभव भी होगा. इसके अलावा, कुछ अन्य स्थानों पर भी हल्की बारिश की संभावना है. पिछले 24 घंटे में बिहार का न्यूनतम तापमान 20.2°C दर्ज किया गया. मोतिहारी, गोपालगंज और वाल्मीकि नगर में रात का तापमान 20 से 22°C के बीच रहा. मौसम विभाग का मानना है कि राज्य में ठंड का असर और बढ़ सकता है. हालांकि दिन के समय सूर्य की तेज गर्मी बनी हुई है, लेकिन सुबह-शाम की ठंडी हवा ने मौसम में ठंडक ला दी है. इससे लोग जारा का अहसास करने लगे हैं. तापमान में गिरावट के कारण अब उमस भरी गर्मी से राहत मिली है.

 

Share.
Exit mobile version