रांची : राजधानी रांची समेत पूरे झारखंड प्रदेश में ठंड का कहर शुरू हो गया है. दिसंबर का महीना शुरू होने के साथ ही ठंड बढ़ गई है. आलम ये है कि पिछले तीन-चार दिनों से लगातार न्यूनतम तापमान में 4 से 5 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की जा रही है. वहीं, पिछले 24 घंटे की बात करें तो राजधानी रांची समेत अन्य जिलों में भी सुबह में जबरदस्त ठंड पड़ने लगी है. दोपहर होते-होते अच्छी खासी दूप और शाम में फिर पछुआ हवाओं ने कनकनी का अहसास करा दिया है.
क्या कहता है मौसम विभाग
रांची मौसम केंद्र के मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद का कहना है कि फिलहाल झारखंड में पश्चिम तरफ से हवा आ रही है और यह हवा अपने साथ नमी और हिमालय का ठंडापन लेकर आ रही है. यही कारण है कि हवा से आपको जबरदस्त कनकनी का अहसास हो रहा है. खास तौर पर सुबह और शाम में इसका असर ज्यादा रहेगा. इस समय लोगों को इन हवाओं से काफी सचेत रहने की जरूरत है.
नेतरहाट में 7 डिग्री तक गिरेगा पारा
आज 7 दिसंबर के मौसम की बात करें तो राजधानी रांची के कांके और धुर्वा की तरफ जबरदस्त ठंड देखने को मिलेगी. यह खाली मैदानी इलाका है. इसीलिए यहां पर शहर के मुकाबले न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री का गिरावट देखने को मिलेगी. वहीं, नेतरहाट में भी न्यूनतम तापमान 7 डिग्री तक जा सकता है. अन्य जिलों में सुबह में कोहरा व दोपहर में खिली धूप और शाम में हाड़ कंपाने वाली ठंड का अहसास देगी.
यहां सबसे ज्यादा ठंड
इधर, सबसे अधिक ठंड की बात करें तो कोडरमा, गिरिडीह, लातेहार, लोहरदगा, गढ़वा, चतरा व रांची में न्यूनतम तापमान 8 से 10 डिग्री के बीच रहने की संभावना है.यहां पर लोगों को ठंड से सचेत रहने की खास दरकार है. वहीं, मौसम विभाग के पूर्वानुमानों के अनुसार, देवघर, धनबाद, दुमका, गिरिडीह, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़ व साहिबगंज में अधिकतम 26 व न्यूनतम 11 डिग्री, कोडरमा, चतरा, गढ़वा, लातेहार, लोहरदगा, पलामू में अधिकतम 27 डिग्री व न्यूनतम 12 डिग्री, बोकारो, रामगढ़, हजारीबाग, रांची, खूंटी, गुमला अधिकतम 24 डिग्री व न्यूनतम 13 डिग्री, पूर्वी व पश्चिम सिंहभूम, सरायकेला खरसावां व सिमडेगा अधिकतम 26 व न्यूनतम 14 डिग्री दर्ज किया जा सकता है.