Ranchi : झारखंड के मौसम में एक बार फिर से सर्दी का अहसास होने वाला है. बीते 24 घंटों में राज्यभर में मौसम शुष्क रहा, लेकिन ठंडी हवाओं ने लोगों को जनवरी जैसी सर्दी का अनुभव कराया. इस ठंड का असली कारण हिमाचल प्रदेश में हो रही भारी बर्फबारी है, जो राज्य में शीतलहर का रूप ले चुकी है. मौसम विभाग ने इस सर्द हवाओं के चलते अगले कुछ दिनों में ठंड बढ़ने की संभावना जताई है.
कैसा रहेगा आज का हाल
मौसम विभाग के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश में हो रही जोरदार बर्फबारी का असर झारखंड में शीतलहर के रूप में महसूस हो रहा है. इस ठंडी हवा का असर विशेष रूप से बच्चों और बुजुर्गों पर हो सकता है. आठ मार्च यानी आज राज्यभर में मौसम शुष्क रहेगा. पूरे दिन में तापमान 30-33 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है, वहीं न्यूनतम तापमान 12-15 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. सुबह और शाम के समय ठंड का एहसास बना रहेगा. इस दौरान मौसम विभाग ने स्पष्ट किया कि इस समय बारिश की कोई संभावना नहीं है, लेकिन तापमान में धीरे-धीरे वृद्धि हो सकती है.
तपिश में वृद्धि, फिर भी सुबह-शाम की ठंड
राज्य के विभिन्न हिस्सों में अगले पांच दिनों तक तापमान में 4-5 डिग्री तक की वृद्धि हो सकती है. हालांकि, 9 और 10 मार्च को राज्य के कुछ हिस्सों में बादल छा सकते हैं, लेकिन फिलहाल बारिश की संभावना नहीं है.
Also Read : Aaj Ka Rashifal, 08 March 2025 : जानें किस राशि का क्या है आज राशिफल
Also Read : देवाशीष की मां का सीता सोरेन पर बड़ा इल्जाम, बोली- मेरे बेटे को झूठे आरोप में फंसाया
Also Read : शंकराचार्य ने 14 साल पहले जिस मंदिर की आधारशिला रखी, वहां आज किया यह काम..
Also Read : झारखंड के पर्यटन स्थलों पर महिलाओं की एंट्री फ्री
Also Read : फंदे पर लटकी मिली इंटर की छात्रा, घर में पसरा सन्नाटा