बोकारो: जिला में भी बढ़ती ठंड के मार को देखते हुए कांग्रेस पार्टी के बेरमो प्रखंड सचिव सह समाजसेवी ललन रवानी के द्वारा हर साल की तरह इस साल भी गरीबों के बीच कंबल वितरण का किया गया. यह कार्य पुराना बीडीओ ऑफिस स्थित अपने कार्यालय में किया गया. इस कार्य मे मुख्य अथिति पूर्व नप उपाध्यक्ष छेदी नोनिया तथा विशिष्ठ अतिथि में 20 सूत्री क्रियान्वयन समिति, बेरमो के उपाध्यक्ष कृष्ण चांडक मौजूद रहे. श्री रवानी ने जरूरतमंद लोगों के बीच 51 कंबल का वितरण किए. श्री नोनीया ने इस कार्य की तारीफ करते हुए कहा कि बढ़ती ठंड को देखते हुए गरीबों मे कंबल वितरण का कार्य सराहनीय है. उन्होंने कहा कि ललन रवानी हमेशा सामाजिक कार्य के लिए तत्पर रहते है.
ललन रवानी ने कहा कि सामाजिक कार्य करने से एक अभूतपूर्ण खुशी मिलती है. आज 51 कंबल का वितरण किया गया है. उन्होंने कहा कि मै प्रतेक वर्ष कंबल का वितरण करता हूं. हर वर्ष गर्मियों में पनशाला के द्वारा प्यासे को प्यास बुछाने के लिए पानी पिलाने का कार्य करता हूं. वहीं कृष्णा चांडक ने कहा कि ललन रवानी हमेशा समाजसेवा के कार्य में आगे रहते है. उन्होंने कहा कि जनसेवा ही सुकून का एक मात्र साधन है. ललन रवानी के माध्यम से हम सभी को सेवा करने का मौका मिलता है, इससे बड़ा सुकून धरती पर कुछ भी नहीं है.
ये भी पढ़ें: 2 फरवरी को पाकुड़ पहुंचेगी भारत जोड़ो न्याय यात्रा, मंत्री आलमगीर ने कार्यकर्ताओं को दिए टिप्स