धनबाद: नावाडीह पंचायत के बगुला बस्ती के लाभुकों के बीच रविवार को नारी शक्ति जन सुविधा केंद्र की केंद्रीय अध्यक्ष लक्ष्मी देवी ने कंबल का वितरण किया. मौके पर लक्ष्मी देवी ने कहा कि समाज में आज भी एक वर्ग सरकारी लाभ से वंचित है. ठंढ़ के मौसम में कई परिवार को कंबल की अति आवश्यकता होती है. लेकिन अभाव और जागरूकता की कमी के कारण लाभ नहीं ले पाते हैं. वैसे असहाय व लाचार परिवार के सदस्यों के बीच कंबल का वितरण किया गया. उन्होंने कहा कि समाज के प्रबुद्ध लोगों को इस कार्य में आगे आना चाहिए. वंचितों की पहचान कर सहायता करने की जरूरत है. मौके पर कांता पासवान, राहुल कुमार पासवान, दीपक कुमार चौहान, संदीप कुमार पासवान, राहुल कुमार, सुमित्रा देवी, राजालाल हाजरा, जाना देवी, भादू देवी, अनोलो देवी, भानुवाल देवी, गुलाची देवी, कुंदा देवी आदि मौजूद थे.

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: पहले टेस्ट में हार गई भारतीय टीम, इंग्लैंड ने 28 रनों से किया पराजित

Share.
Exit mobile version