धनबाद: जिले के गोविंदपुर थाना क्षेत्र के कालाडीह गांव में गोपाल रजवार के घर उस समय अफरा तफरी मच गई जब घर में एक सांप को बीती देर रात्रि घर के लोगों ने देखा. घर के सब लोग अपनी जान बचाते हुए घर से भाग कर निकल गए. घर में सांप के घुस जाने की सूचना सांपों का रेस्क्यू करने वाले गोविंदपुर के अजय गुप्ता को दी गई. बगैर समय गवाये अजय गुप्ता भी थोड़ी ही देर के बाद गांव में पहुंच गए. अंधेरा होने के कारण सांप को पकड़ने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा. काफी मशक्कत के बाद उन्होंने सांप को पकड़ लिया.
सांप को पकड़ने के बाद अजय गुप्ता ने बतलाया कि यह कोबरा सांप है जो काफी जहरीला होता है. यह ग्रामीण क्षेत्रों में खरिस सांप के नाम से जाना जाता है. उन्होंने कहा कि यह काफी जहरीला सांप है जिसके काटने से समय पर उचित इलाज नहीं मिलने से लोगों की मौत हो जाती है.
अजय गुप्ता ने बतलाया कि वह लगभग 10 वर्षों से सांपों का रेस्क्यू करते हैं. उन्होंने कहा कि जलवायु के लिए सभी जीव आवश्यक है. सांप का होना भी बहुत जरूरी है. वह सांपों का रेस्क्यू कर लोगों को सांप के जहर से और सांपों को इंसानों से बचने का काम करते हैं. उन्होंने बताया कि वह अब तक अनगिनत सांपों को पकड़ चुके हैं. सांप को पकड़ने के बाद वह इंसानों के भीड़भाड़ से दूर ले जाकर जंगल में छोड़ देते हैं. इस तरह इंसान और सांप दोनों को बचाने का काम वह काफी दिनों से करते आ रहे हैं.
रांची: देश के तीन सर्वश्रेष्ठ थाना में से एक अवार्ड झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत…
जामताड़ा: संविधान दिवस के अवसर पर जामताड़ा पुलिस द्वारा संविधान की उद्देशिका का पाठ कर…
रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की चुनावी जीत के बाद, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी…
गोड्डा: अदाणी अन्नपूर्णा कार्यक्रम के अंतर्गत 26 नवंबर को डुमरिया पंचायत भवन में वर्मी कम्पोस्ट…
चंडीगढ़: 26 नवंबर को चंडीगढ़ से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां फेमस रैपर…
रांची: झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी दो दिवसीय संथाल दौरे पर पहुंचे. उन्होंने सबसे…
This website uses cookies.