Joharlive Desk
गांधीनगर। भारतीय तटरक्षक बल और गुजरात के आतंकवाद निरोधक दस्ते ने गुरुवार को एक संयुक्त अभियान में नाव में सवार पाकिस्तान के आठ नागरिकों को 30 किलो हेरोइन के साथ पकड़ा है। तटरक्षक बल के मुताबिक, पाकिस्तान के इस नाव को भारतीय जलक्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय समुद्री सीमा रेखा (आईएमबीएल) के करीब पकड़ा गया।
तटरक्षक बल ने कहा कि गुजरात एटीएस के साथ मिलकर इस अभियान को अंजाम दिया गया।
कोस्ट गार्ड के एक अधिकारी ने आईएएनएस को बताया कि यह नाव अभी भी समंदर में ही है, जिसे देश की विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों द्वारा संयुक्त जांच के लिए तट पर लाया जाएगा और नाव की अच्छे से तलाशी ली जाएगी।