रांची : कुछ देर में चंपाई सोरेन सरकार के कैबिनेट का विस्तार होना है. शाम 4 बजे राजभवन के बिरसा मंडप में यह कार्यक्रम होगा. मंत्रिमंडल की नई सूची में कुछ बदलाव हो सकते है. बाकी, सब पूर्व की तरह रहेगा. ऐसी संभावना जताई जा रही है. इस बीच गठबंधन के विधायक सर्किट हाउस पहुंच रहे है. एक कमरे में बैठकर सभी मंत्रणा कर रहे है. वहीं यह भी कयास लगाए जा रहे है कि विधायक शपथ ग्रहण समारोह का विरोध कर सकते है. वहीं सर्किट हाउस में मौजूद पूर्व मंत्री और विधायक अंबा प्रसाद के पिता योगेंद्र साव ने कहा कि चार साल में सरकार कुछ नहीं कर पाई. सरकार को अब युवा चेहरे को मौका देना चाहिए. इसलिए कांग्रेस इस शपथ ग्रहण से खुद को दूर रखे तो अच्छा होगा. उन्होंने कहा कि विधायक एक साथ बैठे है. वहीं कांग्रेस के राकेश सिन्हा ने कहा कि हमलोग एक साथ है. कहीं से कोई विवाद नहीं है. अफवाह केवल कांग्रेस को लेकर उड़ाई जाती है जो कि गलत है.

दो डिप्टी सीएम ले सकते है शपथ

बता दें कि सूत्रों के अनुसार कांग्रेस पार्टी के तरफ से अब तक की सूची में कोई बदलाव नहीं होना है. जबकि, जेएमएम की ओर से एक नाम बसंत सोरेन का जुड़ सकता है. चंपई सोरेन के नेतृत्व में बनने वाले नए मंत्रिमंडल में दो डिप्टी सीएम बनने की भी संभावना जतायी जा रही है. हालांकि, आज शपथ लेने वाले मंत्रियों को कौन-कौन सा विभाग दिया जायेगा, यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है.

इसे भी पढ़ें: प्रधानमंत्री मोदी ने राजस्थान को दी 17000 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं की सौगात

Share.
Exit mobile version