हजारीबाग: सदर विधानसभा के उपविजेता और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ आरसी प्रसाद मेहता ने अपने क्षेत्र का दौरा करते हुए सैकड़ों महिलाओं से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनीं. उन्होंने कहा कि यदि कांग्रेस को टिकट मिलता है तो वह चुनाव में दमदारी से मुकाबला करेंगे. डॉ मेहता ने विश्वास व्यक्त किया कि 2024 में गठबंधन सरकार बनने पर महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे. उन्होंने झारखंड सरकार की विभिन्न योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि यह योजनाएं सभी समाज के लिए लाभकारी हैं. सिंघानी पंचायत के मुखिया नारायण कुशवाहा ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा ने उन्हें सिर्फ ठगा है, जबकि विकास का असली काम गठबंधन सरकार ने किया है. प्रो भुनेश्वर मेहता ने भी महिलाओं की सशक्तिकरण की बात की और कहा कि महिलाएं अब योजनाओं का लाभ उठाकर रोजगार सृजन करने में सक्षम हैं. मौकेप है पूजा देवी, गीता देवी, मधु सिंह, और अन्य कई महिलाएं शामिल थीं.