रांची: मांडर की विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने आज राजधानी रांची के कडरु में आयोजित एक विशेष समारोह में कहा कि झारखंड की गठबंधन सरकार सभी धर्म, जातियों, वर्गों और समुदायों के बीच सद्भावना को प्रोत्साहित करते हुए सभी का समग्र विकास चाहती है. उन्होंने अमेरिकन फेडरेशन ऑफ मुस्लिम्स ऑफ इंडियन ओरिजिन (अमेरिका एंड कनाडा) के सहयोग से फ्रेंड्स ऑफ वीकर सोसायटी द्वारा आयोजित दीक्षान्त समारोह, छात्रवृत्ति वितरण और कैरियर मार्गदर्शन कार्यक्रम के दौरान अपने सम्बोधन में यह बात कही. उन्होंने कहा कि अकलियतों में फलक को छूने और खुद की तरक्की की अपार क्षमता छुपी हुई है. इस ताकत का सही तरीके से उपयोग कर, अपने लक्ष्य को प्राप्त करना चाहिए. शिल्पी नेहा तिर्की ने अल्पसंख्यकों से आह्वान किया कि वे तरक्की, अमन और खुशहाली के मुद्दे पर एकजुट हों और सामूहिक प्रयास करें. इस कार्यक्रम का उद्घाटन राज्य के कला-संस्कृति, खेलकूद, युवा और अल्पसंख्यक विकास के मंत्री हफीजुल हसन ने किया. समारोह में भाग लेने वालों को संबोधित करते हुए शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि समाज के सभी वर्गों की तरक्की एक दूसरे के सहयोग से ही संभव है.

Share.
Exit mobile version