धनबाद: बाघमारा से भाजपा विधायक ढुल्लू महतो शुक्रवार को धनबाद सर्किट हाउस में मीडिया से रूबरू हुए. इस दौरान उन्होंने धनबाद के पूर्व एसपी संजीव कुमार और झामुमो नेता एके सहाय पर जमकर हमला बोला. मीडिया से बात करते हुए विधायक ढुल्लू महतो ने कहा कि धनबाद में 50 हजार करोड़ के आसपास के कोयले की लूट हुई है. पूर्व एसएसपी धनबाद संजीव कुमार, धनबाद के झामुमो नेता एके सहाय और कांग्रेस के कुछ नेताओं की मिली भगत से कारनामा हुआ है. उनके तबादले के साथ ही कोयला चोरी पर रोक लग गयी.

झामुमो और कांग्रेस के नेताओं से मांगा जवाब

उन्होंने केंद्र सरकार से आग्रह किया कि उनके कार्यकाल का जांच सीबीआई, ईडी से होनी चाहिए. विधायक ढुल्लू ने झामुमो और कांग्रेस के नेताओं से इस मामले में जवाब मांगा है. उन्होंने कहा कि कई लोग अवैध माइनिंग के दौरान मारे गए, कई मर्डर हुए हैं. जब तक संजीव कुमार पर कार्रवाई नहीं होती है, तब तक चुप नही बैठेंगे. धनबाद जेल में अमन सिंह की हत्या मामले में भी विधायक ने एसएसपी पर गंभीर आरोप लगाया है.

ये भी पढ़ें: चतरा में वाहन चेकिंग के दौरान दो अपराधी चढ़े पुलिस के हत्थे, देशी कट्टा व गोली बरामद  

Share.
Exit mobile version