Joharlive Team

रांची : कोल इंडिया के कर्मचारियों को इस बार दुर्गा पूजा पर 64,700 रुपये बोनस के रूप में मिलेगा। बोनस की राशि पांच अक्तूबर तक उनके खाते में जमा हो जाएगी। आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को कोल इंडिया बोनस नियमों के मुताबिक बोनस मिलेगा।
दिल्ली में कोल इंडिया प्रबंधन और श्रमिक संगठनों के नेताओं के बीच एक अहम बैठक हुई। इस बैठक में ही इस बात का फैसला लिया गया कि कर्मचारियों को बोनस दिया जाएगा। इससे करीब तीन लाख कर्मचारियों को लाभ मिलेगा।

बैठक में सीटू नेता डीडी रामानंदन ने 70 हजार रुपये बोनस की मांग रखी थी। उनका कहना था कि 2018-19 में कोल इंडिया को बेहतर मुनाफा हुआ है इसलिए ज्यादा बोनस मिलना चाहिए।

कोल इंडिया के चेयरमैन पीके सिन्हा ने कहा कि पिछले साल की तरह 60,500 रुपये बोनस ही दिया जा सकता है। इसको लेकर नेताओं ने काफी विरोध किया। फिर प्रबंधन ने 62,600 और इसके बाद 64,500 रुपये देने का अंतिम प्रस्ताव दिया।
कोल इंडिया द्वारा कर्मचारियों को 64,700 रुपये बोनस देने पर सहमति बनी।

Share.
Exit mobile version