रांची : कोयला कारोबारी अभिषेक श्रीवास्तव की इलाज के दौरान मौत हो गई. बता दें कि अभिषेक को बाइक सवार अपराधियों ने 11 गोली मारी थी. कारोबारी को गंभीर स्थिति में इलाज के लिए मेडिका अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहीं अपराधी गोली मारने के बाद बाइक से फरार हो गए. घटना के वक्त अभिषेक घर से निकलकर पिपरवार कोयला साइडिंग पर जा रहे थे. सूचना मिलने के बाद रातू थानेदार सपन कुमार महथा फोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की जांच में जुटे है.
इसे भी पढ़ें: गैंगस्टर प्रिंस खान के गुर्गे ने व्यवसायी से मांगी 50 लाख की रंगदारी, दहशत में परिवार