Johar live news desk: रामगढ़ के कुजू थाना अंतर्गत टांसपोर्ट नगर में एक दिल दहलाने वाली घटना घटी। कोयला कारोबारी अनिल केशरी को बाइक सवार दो अपराधियों ने गोली मार दी। यह घटना रविवार रात करीब 8.30 बजे की है।
घायल अनिल को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए रांची के मेडिका अस्पताल में रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस ने अपराधियों की तलाश शुरू कर दी है और मामले की जांच में जुटी हुई है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना के संबंध में कई संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है और जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
कोयला कारोबारी अनिल केशरी के परिवार वालों ने बताया कि अनिल की हालत अभी स्थिर है, लेकिन उन्हें अभी भी अस्पताल में रखा गया है। परिवार वालों ने पुलिस से अनिल पर हमला करने वाले अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है।
इस घटना के बाद रामगढ़ के व्यापारिक संगठनों ने भी पुलिस से अपराधियों को गिरफ्तार करने की मांग की है। व्यापारिक संगठनों ने बताया कि अनिल केशरी के साथ ऐसी घटना होना व्यापारिक समुदाय के लिए एक बड़ा झटका है और पुलिस को जल्द से जल्द अपराधियों को गिरफ्तार करना चाहिए।
Read also: रामगढ़ की तमन्ना वर्मा ने सीनियर नेशनल तीरंदाजी टीम में जगह बनाई