रांची/चतरा : राजधानी के चर्चित कोयला कारोबारी अभिषेक हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा करते हुए तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तीनों नक्सलियों को चतरा पुलिस ने पकड़ा है. पकड़े गए लोगों में सब जोनल कमांडर अभिषेक, एरिया कमांडर इरफान अंसारी एवं बलवंत शामिल है. उक्त जानकारी चतरा एसपी राकेश रंजन ने दी. उन्होंने कहा कि जय अम्बे ट्रांसपोर्ट कंपनी के हाइवा में आगजनी समेत अन्य मामलों में इरफान अंसारी की मुख्य भूमिका सामने आयी है. पूछताछ में भी तीनों नक्सलियों ने अपनी संलिप्ता की बात को स्वीकार किया है.
टीएसपीसी संगठन ने ली थी हत्या की जिम्मेदारी
चार जनवरी को रांची में तिलता चौक के समीप आस्थापुरम में अभिषेक श्रीवास्तव की गोली मारकर हत्या टीपीसीएस संगठन द्वारा की गई थी. अभिषेक श्रीवास्तव को लगातार चेतावनी दी जा रही थी. संगठन का पैसा खा कर बैठा था उसे वापस करने के लिए बोला जा रहा था. क्षेत्र में जो भी कोयला का काम कर रहा था, बंद करने के लिए बोला जा रहा था. पर न तो उसने काम बंद किया और न ही संगठन का पैसा लौटाया. इस कारण संगठन द्वारा अभिषेक पर फौजी कार्रवाई की गई. कुछ माह पूर्व लातेहार के बालूमाथ में राजेंद्र प्रसाद साहु पर संगठन द्वारा फौजी कार्रवाई की गई थी. पर्चा में चेतावनी दी गई है कि क्षेत्र में जितने भी ट्रांस्पोर्टर, डीओ होल्डर, सभी तरह की कंपनियां, छोटे बड़े लिफ्टर, ठेकेदार हैं, संगठन से बात करके ही काम करें. अन्यथा परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहने की धमकी मिली थी.
डीएसपी ने कार्यभार संभालते ही आतंक मानें जाने वालों की तोड़ी कमर
टंडवा, खलारी, पिपरवार, बड़कागांव समेत अन्य थाना में आतंक के पर्याय माने जाने वाले टीपीसी के सबजोनल कमांडर, एरिया कमांडर और बलवंत को गिरफ्तार कर डीएसपी प्रभात रंजन ने टीएसपीसी संगठन की कमर तोड दी. पुलिस के अनुसार एरिया कमांडर इरफान पर 17 अपराधिक मामले तो सबजोनल कमांडर अभिषेक पर आधा दर्जन मुकदमे दर्ज थे. जिनके पास से हथियार भी जब्त किये गये.
इसे भी पढ़ें: एक माह बीतने के बाद भी चोरों का नहीं मिला सुराग, पुलिस कार्यशैली पर उठ रहे सवाल